डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के मरीजों को तीन माह की दवा, कोरोना वायरस, लॉकडाउन के मद्देनजर लिया निर्णय

गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) से जुड़े केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनरों एवं उनके आश्रितों के लिए राहत वाली खबर है। कोरोना वायरस के मद्देनजर हुए लॉक डाउन को देखते हुए ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को एक साथ तीन माह की दवा उपलब्ध कराई जाएगी। सामान्य दिनों में एक माह की दवा ही दी जाती है। इसके साथ ही जो पेंशनर या कर्मचारी दवा लेने के लिए वैलनेस सेंटर (डिस्पेंसरी) तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, वे सीधे बाजार से दवा खरीद सकते हैं।


बाद में उन्हें दवा पर हुए खर्च की प्रतिपूर्ति की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इससे देश भर में करोड़ों पेंशनरों, कर्मचारियों और उनके आश्रितों को राहत मिलेगी। प्रयागराज में ही सीजीएचएस के तकरीबन एक लाख लाभार्थी हैं। प्रयागराज में सीजीएचएस के लाभार्थियों में सबसे अधिक संख्या पेंशनरों की है और इनमें से ज्यादातर पेंशनर्स हार्ट, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, किडनी जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं।


इन्हें सीजीएचएस के माध्यम से मुफ्त इलाज और दवा की सुविधा मुहैया कराई जाती है। पेंशनरों और अन्य लाभार्थियों को हर माह दवा के लिए सीजीएचएस की डिस्पेंसरी में जाना पड़ता है। प्रयागराज में सीजीएचएस की सात डिस्पेंसरी हैं। लॉक डाउन के कारण ज्यादातर मरीज डिस्पेंसरी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और ऐसे में उन्हें दवाओं की किल्लत झेलनी पड़ रही है।