कोरोनावायरस: इटली के लोगों के संपर्क में आए दिल्ली, आगरा और जयपुर के कई लोगों की हो सकती है जांच
भारत आए इटली के 21 लोग में से 16 को कोरोनावायरस होने की पुष्टि हो गई है। इनके साथ बतौर ड्राइवर बन कर रहे एक भारतीय की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब स्वास्थ्य मंत्रालय को यह चिंता सता रही है कि ये लोग आईटीबीपी के छावला स्थित क्वारंटाइन केंद्र में आने से पहले कहां और कितने लोगों के संपर्क में रहे।


 

वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित इतालवी पर्यटकों ने राजस्थान में 215 लोगों से मुलाकात की थी। यह संपर्क उनके यहां कई जगहों पर घूमने के दौरान बना था। स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने विधानसभा में बताया कि इनमें से 93 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें 51 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बाकी की रिपोर्ट आनी बाकी है।

उन्होंने कहा कि राज्य के पास ऐसी कोई सूचना नहीं थी कि उनकी स्क्रीनिंग हुई है या नहीं। पर्यटकों के घूमने की योजना को लेकर भी जानकारी नहीं थी। ये लोग दिल्ली, आगरा से जयपुर पहुंचे थे।

मंत्री ने बताया कि इतावली पर्यटक जयपुर में सबसे अधिक 76 लोगों के संपर्क में आए। इसके अलावा झुंझनू में 53, बीकानेर में 44, जोधपुर व जैसलमेर में 14-14 तथा उदयपुर में छह लोगों से मिले थे। पर्यटक 21 से 29 फरवरी तक राजस्थान के विभिन्न इलाकों में गए थे। राज्य सरकार ने इन सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को उन जगहों पर स्वास्थ्य रक्षा उपायों को अपनाने को कहा है जहां पर्यटक घूमे थे।

वहीं, जिन बसों में ये चले थे उनके ड्राइवर और क्लीनर को 14 दिनों के लिए घर में अलग-थलग रहने को कहा गया है। सरकार ने इन छह शहरों के उन होटलों ्ले कमरे सील कर दिए हैं जहां ये पर्यटक रुके थे। साथ ही इन होटलों में किसी अन्य व्यक्ति को कमरे न देने का निर्देश दिया गया है। इन पर्यटकों के संपर्क में आए होटल स्टाफ व अन्य लोगों को 28 दिन तक निगरानी में रखने का निर्देश दिया गया है।