मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में दो लोगों में मिले कोरोना के लक्षण, किया गया आइसोलेट, क्षेत्र को किया गया सील

मेरठ में कोरोना के पाॅजिटिव मामलों की संख्या जहां 13 पहुंच गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासन ने शहर के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में एक कोरोना वायरस का संदिग्ध मिलने के बाद यहां कई इलाकों को सील कर दिया है। 


बताया गया कि लिसाड़ीगेट में एक व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिले हैं। जिसकी हालत गंभीर बताई गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे लेकर मेडिकल ले गई जहां उसे मेडिकल के आइसोलशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इसी क्षेत्र की एक मस्जिद से भी एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को आाइसोलेशन में भर्ती कराया गया है।